दिल्ली में बिना वैध वीजा रह रहे थे 15 विदेशी, दिल्ली पुलिस ने भेजा डिटेंशन सेंटर
दिल्ली के मोहन गार्डन और उत्तम नगर इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने 15 विदेशी नागरिकों को वीज़ा नियमों के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया. इनमें 2 बांग्लादेशी, 12 नाइजीरियाई और 1 आइवरी कोस्ट का नागरिक शामिल है. ये सभी बिना वैध वीजा के भारत में रह रहे थे.

दिल्ली में वीजानियमों का उल्लंघन कर रहे 15 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर देश से बाहर भेज दिया गया है. ये सभी लोग बिना वैध वीजाके भारत में रह रहे थे. पुलिस ने मोहन गार्डन और उत्तम नगर इलाके में छापेमारी कर इन्हें पकड़ा. पकड़े गए लोगों में दो बांग्लादेशी, 12 नाइजीरियाई और एक आइवरी कोस्ट का नागरिक शामिल है.
दिल्ली पुलिस और विदेशी नागरिक पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की इस संयुक्त कार्रवाई ने साफ संकेत दिया है कि भारत में वीजा नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी आरोपियों को सत्यापन के बाद डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया, जहां से उन्हें देश निकाला दिया गया.
अवैध रूप से भारत में रह रहे थे
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये सभी विदेशी नागरिक वीजाकी अवधि खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. जब छापेमारी की गई तो ये सभी दिल्ली के मोहन गार्डन और उत्तम नगर में रह रहे थे.
FRRO ने दी देश निकाले की मंजूरी
पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद, इन सभी लोगों की पहचान और दस्तावेज़ों की जांच की गई. इसके बाद मामला FRRO को सौंपा गया, जहां से इन्हें भारत से डिपोर्ट करने का आदेश जारी किया गया. अधिकारियों ने बताया कि वे बिना वैध वीजा के भारत में समय से अधिक समय तक रुके पाए गए और बाद में उन्हें हिरासत केंद्र भेज दिया गया. सत्यापन के बाद, विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने उन्हें निर्वासित करने का आदेश दिया.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम कदम
दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है. अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी, ताकि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जा सके.
विदेशी नागरिकों पर बढ़ेगी नजर
FRRO और दिल्ली पुलिस अब दिल्ली में रह रहे विदेशी नागरिकों की गहन निगरानी करेगी. किसी भी वीजाउल्लंघन की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि वीजानियमों का उल्लंघन न सिर्फ कानून तोड़ना है, बल्कि यह देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है.