दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 15 राउंड फायरिंग, फिर आया एल्विश का नाम
दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 15 राउंड फायरिंग, फिर आया एल्विश का नाम
Delhi Firing News: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग की घटना सामने आई है. कांच की ओर और हवा में लक्ष्य करके कई गोलियाँ चलाई गईं.
Delhi Firing News: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में सोमवार 6 मई को एक कार शोरुम में ताबड़तोड़ फायरिंग करने की घटना सामने आई है. गोलिया चलने की आवाज से आप पास के लोगों में खौफ की भावना जा गई है. राहत की बात है कि वहीं गोलिया चलने से किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि कांच टूटने से कुछ लोगों को चोट आ गई है जिसना ईलाज चल रहा है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक तिलक नगर इलाके में फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग की घटना सामने आई है. कांच की ओर और हवा में लक्ष्य करके कई गोलियाँ चलाई गईं.कांच टूटने से कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है. गोली लगने से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
पुलिस ने बताया कि लगभग 20 राउंड गोलिया चली है, और इस मामले में कुछ लोगों को चोट आई जो फिलहाल अस्पताल में है, शूटर कार डीलर के यहां एक पर्ची भी फेंककर गए हैं जिसमें 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है.
First Updated : Monday, 06 May 2024