Parliament: लोकसभा से 2 और विपक्षी सांसद सस्पेंड, अभी तक 143 पर कार्रवाई
Parliament: लोकसभा ने सदन की अवमानना मामले में विपक्षी सदस्यों सी थॉमस और एएम आरिफ को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया.
हाइलाइट
- सांसदों के निलंबन का बना नया रिकॉर्ड
- लोकसभा से 2 और सांसद निलंबित, अब तक 143 पर एक्शन
Parliament: संसद की सुरक्षा में चूक और विपक्षी सांसद के निलंबन को लेकर आज फिर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ. लोकसभा ने सदन की अवमानना मामले में विपक्षी सदस्यों सी थॉमस और एएम आरिफ को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा सांसद सी थॉमस और एएम आरिफ ने सदन में तख्तियां दिखाईं और हंगामा किया. इसके चलते उन पर कार्रवाई की गई.
अबतक 143 सांसद निलंबित
मंगलवार को ही 49 सांसदों को पूरे सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया. इससे एक दिन पहले सोमवार को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को निलंबित कर दिया गया था.
#WATCH लोकसभा सांसद सी थॉमस और AM आरिफ को "तख्तियां दिखाने और सदन के वेल में प्रवेश करने" के लिए संसद के शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया। pic.twitter.com/qeQvNrTrM8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023