Delhi Building Collapse: बेसमेंट एरिया की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत, 6 लोग घायल

Delhi Building Collapse: दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस-2 में निर्माणधीन इमारत की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.

calender

Delhi Building Collapse: दिल्ली के ओखला में बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक हादसा हो गया है. यहां मिट्टी के धंसने से दो मजदूरों के मरने की खबर है, जबकि अन्य मजदूर दबे है. दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस-2 में निर्माणधीन इमारत की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई.

एक अधिकारी ने कहा, दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की मिट्टी गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए. 

डीसीपी राजेश देव ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "यहां एक बेसमेंट खोदा जा रहा था और मजदूर यहां काम कर रहे थे. मिट्टी धंस गई और 7-8 लोग दब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई. 6  अन्य घायल हो गए." तीन अन्य को छुट्टी दे दी गई है.
 
उन्होंने बताया कि यह एक औद्योगिक भूखंड है जिसमें निर्माण गतिविधि चल रही थी और एक बेसमेंट का निर्माण किया जा रहा था और इस प्रक्रिया में लगभग 20 फीट गहरी खुदाई की गई थी जो आज खिसक गई. First Updated : Friday, 25 August 2023