G20 in Delhi: यात्रियों के लिए ज़रूरी सूचना! जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते 207 ट्रेनें की गई रद्द

G20 in Delhi: दिल्ली में इसी हफ्ते होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी के चलते कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. देखिए कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते 207 ट्रेनें की गई रद्द
  • जी-20 सम्मेलन का नौ सितंबर आयोजित किया जाएगा

G20 in Delhi: दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कुछ सड़कें बंद की गई हैं. इसके साथ ही कई रेलगाड़ियों का संचालन भी रद्द कर दिया गया है. 27 ट्रेनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोकने के बजाए बादली स्टेशन पर रोका जाएगा. कुल 207 ट्रेनों को रद्द किया गया है. 

जालंधर रूट की अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12459-60) नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस (14681-82) इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315-16) सरभत दा भला एक्सप्रेस (22480) दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस (22429) को नौ से दस सितंबर दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस (14324) को आठ से दस सितंबर और पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट (22430) को दस सितंबर को रद कर दिया गया है. बता दें कि जी-20 सम्मेलन का नौ सितंबर आयोजित किया जाएगा.

कौन सी रेलगाड़ियां रद्द की गईं?

9 सितंबर को होने वाले जी-20 सम्मेलन की वजह से कई ट्रेनें रद्द की गईं हैं. जिसमें जालंधर रूट की अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12459-60), नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस (14681-82), इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315-16), सरभत दा भला एक्सप्रेस (22480), दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस (22429) को नौ से दस सितंबर, दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस (14324) को आठ से दस सितंबर और पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट (22430) को दस सितंबर को रद कर दिया गया है. 

जम्मूतवी-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस (22706), जम्मू-अलीगढ़ एक्सप्रेस (12414), अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12014), शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12498), स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12030), अमृतसर गरीबरथ (12204), नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस (12058), अमृतसर नादेड़ सचखंड एक्सप्रेस (12716), अमृतसर-सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (12380), श्री माता जम्मूतवी जामनगर एक्सप्रेस (12478), झेलम एक्सप्रेस (11078), अमृतसर विशाखापट्टनम सुपरफास्ट (20808) आदि को नई दिल्ली के बादली स्टेशन पर रोका जाएगा. 

आपको बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों की सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम किया जा रहा है. जिन होटलों में मेहमान रुकेंगे उनके कमरों के शीशे भी बुलेटप्रूफ करवा दिए गए हैं. सभी एजेंसियां पिछले 15 दिनों से होटलों का लगातार निरीक्षण कर रही हैं. दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में 29 देश हिस्सा लेंगे.
 

calender
03 September 2023, 07:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो