पकडे़ गए दिल्ली के शोरूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ाने वाले, छत्तीसगढ़ से 3 बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली में शोरूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ाने वाले 3 चोरो को गिरफ्तार किया गया. इनमे से एक शातिर बदमाश बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है
हाइलाइट
- दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ से 3 बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली में शोरूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ाने वाले 3 चोरो को गिरफ्तार किया गया. इनमे से एक शातिर बदमाश बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. एसपी बिलासपुर संतोष सिंह का कहना है कि दुर्ग में एक आरोपी से 12.50 लाख रुपये नकद और 18 किलो से अधिक सोना और हीरे जब्त किए गया है.
Delhi's Bhogal jewellery shop theft case | Rs 12.50 lakh in cash and over 18kg gold and diamonds seized from an accused in Durg, says SP Bilaspur Santosh Singh.
— ANI (@ANI) September 29, 2023
(Source: Chhattisgarh's Bilaspur Police) pic.twitter.com/bzylYM3aw5
दरअसल, दिल्ली के जंगपुरा में रविवार को एक ज्वेलर्स शोरूम से 25 करोड़ की चोरी हुई थी. यह शोरूम उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का है. मीडिया रिपोर्ट शोरूम मालिक ने बताया था कि '' रविवार को दुकान बंद की थी और जब सोमवार को छुट्टी के बाद मंगलवार को खोला, तो हमने देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था. हमें लगता है कि वे (चोर) हैं सब कुछ लूट लिया है. लगभग 20-25 करोड़ रुपये के आभूषण थे. वे छत से दाखिल हुए. सीसीटीवी सहित सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है.