पकडे़ गए दिल्ली के शोरूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ाने वाले, छत्तीसगढ़ से 3 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली में शोरूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ाने वाले 3 चोरो को गिरफ्तार किया गया. इनमे से एक शातिर बदमाश बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है

हाइलाइट

  • दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ से 3 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली में शोरूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ाने वाले 3 चोरो को गिरफ्तार किया गया. इनमे से एक शातिर बदमाश बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. एसपी बिलासपुर संतोष सिंह का कहना है कि दुर्ग में एक आरोपी से 12.50 लाख रुपये नकद और 18 किलो से अधिक सोना और हीरे जब्त किए गया है.

दरअसल, दिल्ली के जंगपुरा में रविवार को एक ज्वेलर्स शोरूम से 25 करोड़ की चोरी हुई थी. यह शोरूम उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का है. मीडिया रिपोर्ट शोरूम मालिक ने बताया था कि '' रविवार को दुकान बंद की थी और जब सोमवार को छुट्टी के बाद मंगलवार को खोला, तो हमने देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था. हमें लगता है कि वे (चोर) हैं  सब कुछ लूट लिया है. लगभग 20-25 करोड़ रुपये के आभूषण थे. वे छत से दाखिल हुए. सीसीटीवी सहित सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है.

calender
29 September 2023, 12:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो