दिल्ली के अनारकली बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर हुई खाक
दिल्ली के झंडेवालान इलाके में मंगलवार दोपहर अनारकली बिल्डिंग और पास के डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही करीब 15 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और राहत कार्य जारी है. आग की चपेट में कई दुकानें, बैंक और गाड़ियां आ गई. दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

दिल्ली के झंडेवालान इलाके में स्थित अनारकली बिल्डिंग और पास के डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग की सूचना दोपहर 2:35 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग हरकत में आया. करीब 15 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आग फैलते हुए पास के बैंक और कई दुकानों तक पहुंच गई. आग की लपटों में कई कारें भी जलकर खाक हो गई. हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं आई है. मौके पर दमकल और पुलिस की टीम राहत कार्यों में जुटी हुई है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
घटनास्थल पर 15 दमकल गाड़ियां तैनात
घटनास्थल पर कम से कम 15 दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. एक दमकल अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2.35 बजे ब्लॉक ई 3 में अनारकली कॉम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना मिली. उन्होंने कहा, "हमने तुरंत आठ दमकल गाड़ियां तैनात कीं और अग्निशमन अभियान जारी है."
कई कारें जलकर खाक
डीसीपी (सेंट्रल) एम हर्षवर्धन ने बताया कि आग पास के डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक फैल गई. मौके पर दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौजूद हैं. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास खड़ी कई कारें जलकर खाक हो गई. उन्होंने बताया कि आग पास के एक बैंक तक भी फैल गई. आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.