अरविंद केजरीवाल के इन नेताओं के घर ताबड़तोड़ छापेमारी, आतिशी ने कहा, 'हमे डराने की कोशिश'

ED Raid: न्यूज एजेंसी के अनुसार, केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार समेत कुछ अन्य नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

ED Raid: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी के आवास सहित 10 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव वैभव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का कौन सा मामला है.

सूत्रों के अनुसार, ईडी अपनी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के आवास सहित लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ले रही है.

हमें डराने की कोशिश- आतिशी 

ये छापेमारी आप नेता आतिशी के प्रेस कांफ्रेंस करने से ठीक पहले की गई. आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस में रेड को लेकर कहा कि 'सुनने में आ रहा है कि मुख्यमंत्री के पीए के घर पर छापेमारी हो रही है. यह क्या हो रहा है हमें डराने की कोशिश की जा रही है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहती हूं कि हम डरने वाले नहीं हैं.'

'छापेमारी में कोई पुख़्ता सुबूत नहीं'

 प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी ने कहा कि किसी भी ED के केस को साबित करने के लिए 3 तरह के साक्ष्य होते हैं, जिसमें पैसे की रिकवरी, पुख़्ता सुबूत, गवाही का होना जरूरी है. यहां अभी तक 2 साल की जाँच में 1 रुपए की रिकवरी नहीं हुई है, ED को एक भी पुख़्ता सुबूत नहीं मिला है. उनका सारा केस सिर्फ और सिर्फ गवाही पर टिका है, और अब यह भी सामने आ गया कि गवाही में फर्ज़ीवाड़ा है. इस फर्ज़ीवाड़े को छुपाने के लिए ED अब CCTV फुटेज की ऑडियो रिकोर्डिंग डिलीट कर रही है.

calender
06 February 2024, 10:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो