आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और सीनियर लीडर राघव चड्ढ़ा का मीडिया हाउस के खिलाफ गुस्सा फूटा है। उन्होंने कुछ मीडिया हाउस पर उनके खिलाफ भ्रामक और झूठी खबरें चलाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली उत्पाद शुल्क मामले में झूठा प्रचार करने और गलत तरीके से उनका नाम आगे बढ़ाने के लिए कुछ चयनित मीडिया घरानों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने के लिए वे कोर्ट की शरण लेंगे। आप सांसद राघव चड्ढ़ा ने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि कई मीडिया समूहों ने अपने पेशे के मूल सिद्धांतों को बरकरार रखा और ईडी चार्जशीट में मेरे नाम के बारे में झूठ को प्रकाशित करने से परहेज किया। जिन लोगों ने कल इसकी सूचना दी थी उनमें से कई ने अब इसे वापस ले लिया है।

अपने दूसरे ट्वीट में राघव चड्ढा ने कहा कि जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया है, उनके खिलाफ मैं पंजाब राज्य सहित उपयुक्त न्यायालयों के समक्ष मानहानि का मामला दायर कर रहा हूं। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसे बिना किसी भेदभाव के खड़ा रहना चाहिए।

इसके पहले सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि उनके खिलाफ आबकारी नीति मामले में ईडी की शिकायत की खबर झूठी और मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा था कि मुझे ईडी की किसी भी शिकायत में न तो आरोपी के तौर पर नामित किया गया है और न ही संदिग्ध या गवाह के तौर पर। यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने वाला दुष्प्रचार है।