AAP MP संजय सिंह का दावा ‘चार्जशीट में गलती से जुड़ गया था मेरा नाम’

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्ससभा सांसद संजय सिंह को चिट्ठी लिखी है। जिसमें ईडी ने खेद जताते हुए कहा कि चार्जशीट में उनका नाम गलती से जुड़ गया।

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्ससभा सांसद संजय सिंह को चिट्ठी लिखी है। जिसमें ईडी ने खेद जताते हुए कहा कि चार्जशीट में उनका नाम गलती से जुड़ गया। संजय सिंह ने ईडी की चिट्ठी मिलने का दावा किया है। संजय सिंह ने कहा कि ईडी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर खेद जताया है। ईडी ने कहा कि आपका नाम गलती से चार्जशीट में जुड़ गया था। 

इससे पहले जब ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जुड़ा था तब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वो ईडी के खिलाफ आपराधिक मानहानि केस करेंगे। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उन्हें संसद में दिए गए भाषण की वजह से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर को संसद में ईडी-सीबीआई पर भाषण दिया था और इस साल छह जनवरी को ईडी की चार्जशीट में उनका नाम आया था।

इससे पहले आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने ईडी के डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी है। संजय सिंह ने कथित शराब घोटाले में नाम लेने पर ईडी के डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा चालाने की अनुमति मांगी। सांसद संजय सिंह ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और असिस्टेंट डायरेक्टर जोगिंदर सिंह ने मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया है। इन दोनों अधिकारीयों ने अपने पद का दुरूपयोग किया है। बिना किसी आधार के मेरा नाम लिया गया है। मैंने दोनों अधिकारियों को 48 घंटे का नोटिस दिया था, न अधिकारियों ने जवाब दिया न ही माफी मांगी। 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो