Delhi Borewell Accident: केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फीट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया. दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने जानकारी दी कि बचाव अभियान जारी है.
दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में एक बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर सामना आई है. ये हादसा केशापुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में हुआ. प्लांट के अंदर 40 फीट गहरा बोरवेल है, जिसमें खेलते वक्त एक बच्चा गिर गया. जानकारी मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस बच्चे को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं.
दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि बचाव अभियान जारी है. जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.