G20 Summit: G20 के डिनर में ममता के शामिल होने पर उठे सवाल, अधीर रंजन चौधरी ने पूछा- जाने की क्या थी वजह?
G20 Summit: जी-20 के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में ममता बनर्जी के शामिल होने पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने डिनर में शामिल होने पर सवाल उठाए हैं.
हाइलाइट
- अधीर रंजन चौधरी ने पूछा 'क्या इससे नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ उनका रुख कमजोर नहीं होगा?'
G20 Summit: जी-20 समिट खत्म होने के बाद रात्रिभोज का इंतज़ाम किया गया. जहां पर तमाम नेता इकट्ठे हुए, उनमें शामिल होने वालों में ममता बनर्जी भी थी. जिसको लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. इसपर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के डिनर में शामिल होने पर सवाल पूछा कि 'क्या इससे नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ उनका रुख कमजोर नहीं होगा.?'
ममता बनर्जी के डिनर में शामिल होने को लेकर अधीर रंजन चौधरी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि 'जब कई गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों ने रात्रिभोज में शामिल होने से परहेज किया तो वहीं दीदी एक दिन पहले ही दिल्ली चली गईं.'
डिनर में शामिल होने का क्या था कारण?
डिनर में कई बड़े नेता शामिल थे. इस मौके पर ममता का इस ड्नर में शामिल होना अधीर रंजन चौधरी को नागवार गुज़रा. उन्होंने कहा कि 'मुझे हैरानी है कि किस बात ने उन्हें इन नेताओं के साथ रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने के लिए प्रेरित किया.' इसके साथ ही उन्होंने ममता के एक दिन पहले दिल्ली पहुंचने पर भी सवाल उठाए. चौधरी ने कहा कि 'ममता बनर्जी शुक्रवार को दिल्ली गई थीं, जबकि अगले दिन रात्रिभोज रखा गया था.' उन्होंने कहा कि 'क्या उनके इस अवसर पर शामिल होने के पीछे कोई और कारण है?'
टीएमसी ने किया पलटवार
टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने अधीर रंजन चौधरी के बयान का पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इंडिया के सूत्रधारों में से एक हैं और कोई भी उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठा सकता. इसके साथ ही आगे कहा कि 'चौधरी यह तय नहीं करेंगे कि राज्य की मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल के तहत जी20 के डिनर समारोह में शामिल होने के लिए कब जाएंगी.' कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे को डिनर का न्योता नहीं दिया गया था, जिस पर कांग्रेस बोखलाई हुई है.