आखिर क्यों सौरभ भारद्वाज ने BJP विधायक के पकड़े पैर? पुलिस ने हिरासत में लिया

Delhi News: इंटरनेट पर दिल्ली की एक हैरान कर देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज एक बीजेपी विधायक का पैर पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं.  इस तस्वीर को खुद आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल से शेयर किया है और भारद्वाज ने ऐसा क्यों किया इसके बारे में जानकारी दी है. 

Amit Kumar
Amit Kumar

Delhi News: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इस बीच इंटरनेट पर दिल्ली की एक ऐसी हैरान कर देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज एक बीजेपी विधायक का पैर पकड़ते हुए नजर  आ रहे हैं.  इस तस्वीर को खुद आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल से शेयर किया है और भारद्वाज ने ऐसा क्यों किया इसके बारे में जानकारी दी है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने तस्वीर को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ऐतिहासिक.  आज बीजेपी विधायकों के सामने कैबिनेट नोट पास करने के बाद, मुख्यमंत्री आतिशी, AAP के मंत्री और विधायक उस नोट के साथ एलजी के पास गए. इस दौरान  बीजेपी विधायकों ने भागने की पूरा प्रयास किया, लेकिन मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP के नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. सीएम आतिशी ने खुद बीजेपी विधायक की गाड़ी में बैठकर एलजी हाउस का रुख किया, ताकि बीजेपी विधायकों को भागने का कोई मौका न मिल सके. '

सौरभ भारद्वाज ने BJP विधायक के पकड़े पैर 

इस बीच पार्टी ने आगे कहा, ' बस मार्शलों की बहाली के लिए आम आदमी पार्टी  किसी भी हद तक जाएगी. बस मार्शलों की बहाली के लिए जब भाजपा के विधायक एलजी हाउस जानें से बचकर भाग रहे तो मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उनके पैर पकड़ लिए.  कठिन संघर्ष के बाद आखिर भाजपा के विधायकों को LG हाउस ले जाया जा सका.'

मामले पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज?

इस बीच मामले को लेकर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'दिल्ली में भर्तियों का काम बीजेपी के एलजी के पास है, लेकिन बीजेपी विधायकों ने बस मार्शलों की बहाली के लिए कैबिनेट नोट पास कराने की कोशिश की. हमने तुरंत कैबिनेट की बैठक बुलाई और बस मार्शलों की बहाली का प्रस्ताव मंजूर कर दिया.  इसके बावजूद, बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता अपने एलजी साहब से मिलने को तैयार नहीं हुए और कई बार भागने की कोशिश की.  हम उनके पैरों के सामने लेट गए. 

उन्होंने आगे कहा, 'अब एलजी हाउस में केवल मुख्यमंत्री आतिशी और बीजेपी के विधायकों को जाने की अनुमति दी गई है। यह स्थिति गलत है, और हमें आतिशी की सुरक्षा को लेकर चिंता है.'

हिरासत में लिए गए सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं को शनिवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया.  यह प्रदर्शन हाल ही में बर्खास्त किए गए बस मार्शलों की बहाली की मांग को लेकर आयोजित किया गया था.  

हिरासत में लिए जाने के बाद क्या बोले सौरभ भारद्वाज?

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पार्टी पर बस मार्शलों को नियमित करने के अपने वादे से पीछे हटने का आरोप लगाया. 

भारद्वाज ने आगे कहा, 'आज भाजपा ने 10,000 बस मार्शलों को धोखा दिया है.' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा की गई पिछली प्रतिबद्धता को तोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा, 'गुप्ता ने हमें आश्वासन दिया कि कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव पारित होने के बाद, एलजी के माध्यम से मार्शलों को नियमित कर दिया जाएगा.' भारद्वाज के अनुसार, उपराज्यपाल और भाजपा नेताओं ने 'बस मार्शलों और दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया है.'

calender
05 October 2024, 05:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो