Air Pollution: दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के चलते BS-3 और BS-4 डीजल गाड़ियों पर लगाया रोक

Air Pollution: दिल्ली–एनसीआर की हवा फिर से जहरीली बन रही है. ऐसे में लोगों को सांस लेने की समस्याएं शुरू हो रही है. साथ ही दिल्ली में एक्यूआई भी काफी आगे तक बढ़ रहा है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • रोजाना होगा सड़कों पर छिड़काव. 
  • लोग कर रहे हैं मास्क का प्रयोग.

Air Pollution: राजधानी में लगातार प्रदूषण का कहर मच रहा है. हर रोज लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहरीली हवा को देखने के बाद दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया जिसके लोगों को इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है. पिछले कई दिनों से दिल्ली- एनसीआर में एक्यूआई का स्तर काफी बढ़ रहा है. ऐसे में लोग मास्क का भी प्रयोग कर रहे हैं.

दिल्ली सरकार द्वारा इस नए आदेश को लागू कर दिया गया है. इस नियम के तहत अब नई पाबंदियों लागू कर दी गई हैं. सात ही दिल्ली या इसके आसपास के जिलों में बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 की डीजल इंजन गाड़ियां के संचालन पर रोक लगा दी गई है.

रोजाना होगा सड़कों पर छिड़काव 

इस दौरान सरकार ने केवल बीएस 6 डीजल वाहनों के चलते की अनुमति दी है. तो वहीं ग्रैप 3 के लागू होने के बाद सड़कों की सफाई वैक्यूम या मशीन से कराई जाएगी. इसके साथ ही पीक ट्रैफिक वाले घंटों से पहले धूल रोकने के लिए रोजाना पानी का सड़कों पर छिड़काव किया जाएगा.

सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बढ़ाया जाएगा और पीक ऑवर के अलावा खाली समय में लोगों को यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही कुछ अपवादों को छोड़कर निमार्ण और तोड़फोड़ की गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. 

कहां-कहां होगा प्रतिबंध

इसके अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस 3 पेट्रोल, बीएस 4 डीजल एलएमवी के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं एनसीआर में 5वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में कक्षाएं बंद करने और ऑनलाइन मोड में क्लासेस चलाने का भी विकल्प दिया गया है. बता दें कि ग्रैप चरण III गंभीर वायु गुणवत्ता के बीच लागू किया जाता है. वर्तमान में दिल्ली का एक्यूआई 450 से अधिक पहुंच चुका है.

calender
23 December 2023, 06:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो