Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहली प्रदूषण से हालात बेहद खराब हो गए है. इस वजह से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही हैं. आने वाले समय में पॉल्यूशन से हालात और अधिक खराब होने वाले हैं. प्रदूषण से बचने के लिए लोगों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया है. सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत होने के बाद लोगों को अस्पताल जाना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली की दम घोट रही हवा में राहत की सांस लेने मुश्किल होता जा रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दियों के साथ ही प्रदूषण के सीजन की भी शुरूआत गई है. पॉल्यूशन का लेवल हाई होने की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं. पिछले तीन-चार साल से सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए तमाम प्रयास किए. बावजूद इसके दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं हो पाया. हवा जहरीली होने की वजह से लगातार अस्थमा के मरीज बढ़ रहे हैं. प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. माना जा रहा है कि दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और भी जहरीली होगी.
बीते दिनों दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ज्यादा बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, बुधवार को इसमें प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार देखने को मिला. लेकिन दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से बेहद खराब हो सकता है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बुधवार से दिल्ली मेट्रो ने 40 अतिरिक्त फेरे भी लगाने शुरू कर दिए है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को धुंध छाई रहेगी. वही, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि 27 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा.
मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब रहेगा. 28 अक्टूबर को इसमें इजाफा होने की संभावना है. लेकिन अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में ही बना रहेगा. दिल्ली में अचानक से प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह दहशरे पर रावण का पुतला दहन और पटाखों को माना जा रहा है. जबकि प्रदूषण बढ़ने का प्रमुख कारण पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में जलने वाली पराली है. First Updated : Thursday, 26 October 2023