Delhi Air Pollution: गिरते तापमान के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 263 (खराब) दर्ज किया गया था, लेकिन दशहरे के बाद मंगलवार शाम को इसके 300 (बहुत खराब) को पार करने की संभावना थी. हालांकि सुबह हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ.
लोगों को सांस लेने में दिक्कत
प्रदूषण के उच्च स्तर ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रहने वाले लाखों लोगों को सांस संबंधी बीमारियों का शिकार बना दिया है. जहां पूरे साल हवा प्रदूषित रहती है, वहीं सर्दियों के दौरान यह खतरनाक स्तर तक बढ़ जाती है. जब पूरे इलाके में जहरीले धुएं की मोटी परत छा जाती है. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जब लंबे समय तक रहने के बाद AQI 'खराब' हो जाता है और फिर स्थिति बिगड़ने लगती है, तो लोगों को सांस लेने में सामान्य कठिनाई का अनुभव होने लगता है.
मई के बाद पहली बार रविवार को शहर में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' हो गई. भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पुणे द्वारा जारी वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों में एक्यूआई 'खराब' से 'बहुत खराब' स्तर से ऊपर रहने की संभावना है, जिसमें बुधवार सुबह गिरावट हुई. पूरे हफ्ते बारिश ना होने का अनुमान है.