Delhi CM Oath: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने तय किया कि आतिशी के हाथों में दिल्ली की कमान सौंपी जाएगी. इसके बाद दोनों नेता एक साथ राजभवन पहुंचे और एक ने इस्तीफा दिया और दूसरे ने सरकार बनाने के दावा पेश कर दिया. इसके बाद से ही चर्चा चल रही थी कि दिल्ली में आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के साथ कौन-कौन से नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. अब ये तय हो गया है कि उनकी कैबिनेट में कौन-कौन होगा. इसके लिए राष्ट्रपति भवन से मंजूरी मिल गई है. अब राजभवन में सभी की शपथ कराई जाएगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. राष्ट्रपति ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. हालांकि, वो शपथ तक पद पर बने रहेंगे. इसके साथ ही मंत्रियों के नाम को भी मंजूरी मिल गई है.
आतिशी अन्य मंत्रियों के साथ आज राज निवास में शपथ लेंगी. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति को अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. इसके साथ राष्ट्रपति ने आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री नियुक्त करने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उनकी नियुक्ति उनके शपथ ग्रहण के दिन से प्रभावी होगी.
राष्ट्रपति ने इसके साथ ही पांच अन्य मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है. इसमें सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और कैलाश गहलोत शामिल हैं. बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की सलाह पर सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत को दिल्ली के मंत्रिमंडल में नियुक्त करने की मंजूरी दी है.
गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. उनके साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री पद का दावा करने वाली आतिशी ने इस बदलाव को लेकर मिश्रित भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल द्वारा उन पर जताए गए विश्वास को लेकर खुश हैं, लेकिन उनके इस्तीफे से दुखी भी हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वो मेहनत करेंगी.
43 वर्षीय आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी. इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित इस पद पर बैठ चुकी है. आप की प्रमुख नेता के रूप में, आतिशी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार भी रही हैं. आतिशी कालकाजी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं और दिल्ली सरकार में सबसे अधिक विभागों का कार्यभार संभाल रही हैं.