ATC द्वारा आयोजित किया गया 5 दिल्ली गर्ल्स बटालियन NCC का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

एनसीसी भवन रोहिणी में 14 से 23 अगस्त तक पाँच दिल्ली गर्ल्स बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कर्नल नरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

calender

नई दिल्ली: एनसीसी भवन रोहिणी में 14 से 23 अगस्त तक पाँच दिल्ली गर्ल्स बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कर्नल नरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान लगभग 515 बालिका कैडेटों ने भाग लिया. वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेटों को अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलने और अनपेक्षित का सामना करने के लिए सिखाया जाता है. 

5 दिल्ली गर्ल्स बटालियन के सीओ कर्नल नरेन्द्र सिंह यादव को उम्मीद है कि शिविर के बाद प्रत्येक कैडेट अपने आप में एक बड़ा बदलाव देखेंगे. कैडेटों को दिल, हथियार प्रशिक्षण और युद्ध शिल्प के एनसीसी विषयों में प्रशिक्षित किया गया. वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान उन्हें जिंदा गोला बारूद से फायरिंग का अभ्यास भी कराया गया. एमएसएमई मंत्रालय की सहायक संचालक शक्तिरानी, नेशनल लघु उद्योग के प्रबंधक आशीष साथ में पंजाब एण्ड सिंध बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक कुमार और पुलकित ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से बच्चों को अवगत कराया. 

कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान रश्मि यादव ने जो एलडब्लूएस अकादमी से जुड़ी है उन्होंने सशस्त्र बलों में शामिल होने के बारे में व्याख्यान किया. कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई और अंत में कैम्प फायर मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि मेजर जनरल संजय पी. विश्वास राव, सेना मेडल बार, और डारेक्टरेट ऑफ एजुकेशन डॉक्टर राजवीर सिंह मौजूद रहे. वहीं 22 अगस्त को दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय, बादली, रोहिणी में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया.

एनसीसी कैडेटों ने दी प्रस्तुति

वार्षिक ट्रेनिंग कैंप के समापन समारोह की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई. जिसके बाद बच्चों को मेडल और पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया. समारोह में एनसीसी कैडेट्स ने अदभुत अदभुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की और तितिक्षा पब्लिक स्कूल की कैडेट कनिष्का चौहान ने ड्रम की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. समारोह के दौरान मेजर जनरल संजय पी. विश्वास राव ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में आम तौर पर शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार प्रशिक्षण और बहुत कुछ सहित गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल होती है.

रिपोर्ट- मुस्कान First Updated : Thursday, 24 August 2023

Topics :