Apple iPhone Alert: राघव चड्ढा के फोन को हैक करने की कोशिश, स्क्रीनशॉट शेयर कर दी जानकारी

Apple iPhone Alert: देश के कई अपोजिशन लीडर्स और पत्रकारों को आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की तरफ से एक अलर्ट मैसेज भेजा गया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Apple iPhone Alert: भारत के विपक्षी दलों के कई वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें कल रात फोन निर्माता द्वारा चेतावनी जारी की गई है. दरअसल, कुछ पत्रकारों को 'एप्पल' की ओर से चेतावनी भी दी गई है कि उनके फोन को राज्य प्रायोजित हमलावरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. इसी बीच आप सांसद राघव चड्ढा ने भी स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जानकारी दी कि उनका फोन हैक करने की कोशिश की गई है. 

इसको लेकर कुछ नेताओं ने भी जानकारी साझा की है. इन विपक्षी नेताओं में शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आप सांसद राघव चड्ढा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई नेता शामिल हैं.

राज्य-प्रायोजित स्पाइवेयर हमला

आप सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी. जिसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. राघव चड्ढा ने लिखा कि 'आज सुबह-सुबह मुझे एप्पल (Apple) से एक संबंधित सूचना मिली, जिसमें मुझे मेरे फोन पर संभावित राज्य-प्रायोजित स्पाइवेयर हमले के बारे में चेतावनी दी गई थी. जिसमें कहा गया है कि, 'यदि आपके डिवाइस के साथ किसी राज्य-प्रायोजित हमलावर ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, संचार, या यहां तक ​​कि कैमरा और माइक्रोफ़ोन तक दूरस्थ रूप से पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं.'

चुनाव से पहले जासूसी 

राघव ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'यह जासूसी तब हो रही है जब हम आम चुनाव से कुछ ही महीने दूर हैं. इसे विपक्ष पर व्यापक हमलों के अंतर्गत भी रखा जाना चाहिए जो जांच एजेंसियों द्वारा लगातार दमन, राजनीति से प्रेरित आपराधिक मामलों और कारावास का सामना कर रहे हैं.'

हर भारतीय को चिंतित होने की ज़रूरत- राघव चड्ढा 

राघव चड्ढा ने फोन हैकिंग को लेकर कहा कि 'ये हमले मुझ पर एक व्यक्ति या एक विपक्षी दल के रूप में नहीं बल्कि भारत के आम लोगों पर हैं. चूँकि यह केवल मेरे फ़ोन या मेरे डेटा के बारे में नहीं है. हर भारतीय को चिंतित होने की जरूरत है. क्योंकि आज यह मैं हूं, कल यह आप हो सकते हैं. 

आपको बता दें कि इस तरह के अलर्ट सिर्फ राघव चड्ढा के फोन पर ही नहीं आया है, बल्कि ये अलर्ट अपोज़िशन के कई लीडर्स के फोन पर आया है. जिसमें शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आप सांसद राघव चड्ढा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई नेता शामिल हैं.

calender
31 October 2023, 12:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो