Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद 400 पर पहुंचा AQI, अगले कई दिन बरसेंगे बादल
Delhi AQI Today: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. अशोक विहार में AQI 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 464 है.
हाइलाइट
- आनंद विहार में AQI 462 पर पहुंचा
Delhi AQI Today: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर 400 तक पहुंच गया, जो गुरुवार को 500 के पार पहुंच गया था. आनंद विहार में AQI 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 464 रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है.
बारिश से मिलेगा राहत
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात से हो रही बारिश से लोगों को दिवाली से पहले राहत की सांस मिली है. पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर की हवा इतनी जहरीली थी कि राजधानी का कोई भी इलाका सांस लेने लायक नहीं रहा. आज हुई बारिश से लोगों को साफ हवा भी मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर 400 तक पहुंच गया, जो गुरुवार को 500 के पार पहुंच गया था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2023
अशोक विहार में AQI 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 464 है। pic.twitter.com/AVoEq9SBzg
आनंद विहार में AQI 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 464 रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है, जिसके बाद वायु प्रदूषण में और सुधार हो सकता है.
मंत्री सड़कों पर उतरे
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए गुरुवार रात पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री ग्राउंड जीरो पर उतरे और इस बात का जायजा लिया कि ग्रुप 4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का पालन किया जा रहा है या नहीं. राय सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे और वाहनों के एंट्री रजिस्टर की जांच की. सीमा पर तैनात जवानों से भी बात की. निरीक्षण के बाद राय ने कहा कि ग्रुप-4 के नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है.
गैर जरूरी सामान से भरे ट्रक गाज़ीपुर बॉर्डर से वापस लौटे
आतिशी ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. जानकारी मिली है कि गैर जरूरी सामान ले जाने वाले भारी वाहनों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. यही देखने के लिए वे ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर आए हैं. इस दौरान उन्होंने फूलों से भरे एक ट्रक को रोका, जो ग़ाज़ीपुर फूल मंडी आ रहा था. आतिशी ने कहा कि फूल कोई आवश्यक वस्तु नहीं है. इसलिए उस ट्रक को वापस कर दिया गया.