Delhi Auto Drivers : ऑटो ड्राइवर्स की Arvind Kejriwal ने खोल दी किस्मत, कर डाली ये 5 बड़ी गारंटियां
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए 5 बड़ी घोषणाएं की हैं. इनमें ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये दिया जाना भी शामिल है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए खजाना खोल दिया है. एक ऑटो चालक के घर लंच करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए 5 बड़े ऐलान किए हैं. इसके मुताबिक ऑटो वाले की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये सरकार देगी. साल में ऑटो चालकों को दो बार वर्दी बनवाने के लिए ढाई- ढाई हजार रुपये होली और दिवाली पर दिए जाएंगे. इसके साथ ही 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी कराया जाएगा.