बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी पर फिर मचा घमासान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई भावुक

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी पर भावुक हो गईं. बिधूड़ी ने कहा था, "उन्होंने अपने पिता बदल दिए हैं," जिस पर आतिशी प्रेस वार्ता के दौरान रो पड़ीं। उनका कहना था कि यह बयान समाज को आहत करने वाला था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गईं, जब भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर सवाल किया गया. बिधूड़ी ने रविवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से एक विवादित बयान देते हुए कहा था, "उन्होंने अपने पिता बदल दिए हैं." आतिशी ने इस टिप्पणी को लेकर तीखा विरोध जताया और कहा कि यह बयान न केवल उनके खिलाफ था, बल्कि इसने पूरे समाज को आहत किया है.

 जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी, तो वह अपनी भावनाओं को काबू नहीं रख सकीं और उनकी आंखों में आंसू आ गए.आतिशी ने कहा, "यह बयान मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बहुत पीड़ादायक है. इस तरह की भाषा का उपयोग करना न केवल अनुचित है, बल्कि यह समाज में नफरत और विभाजन की भावना को भी बढ़ावा देता है."

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो