'मैं बजरंगी हूं'-बजरंग पुनिया, पोस्ट करना क्यों पड़ा महंगा ?

बीते कुछ दिनों से जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रर्दशन जारी है. पहलवानों की मांग है कि ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जो भी आरोप सिद्ध होते है उसके तहत कार्यवाई की जाए

बीते कुछ दिनों से जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रर्दशन जारी है. पहलवानों की मांग है कि ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जो भी आरोप सिद्ध होते है उसके तहत कार्यवाई की जाए. बीते दिन किसान और खाप पंचायते भी पहलवानों के समर्थन में जंतर मन्त्र पहुंचे थे, लेकिन जहा पूरा धरना प्रद्रशन किन्ही विशेष पहलवानों के चेहरों पर लड़ा जा रहा था अब उन्ही में से किसी एक पहलवान ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद पहलवानो का धरना प्रदर्शन करंटका elections में हो रही खींच तान से जोड़ कर देखा जा रहा है. 

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर इनदिनों पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसमें पहलवान बजरंग पूनिया भी शामिल हैं. विरोध के बीच उन्होंने बजरंग दल पर जारी विवाद को लेकर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, लेकिन इसके कुछ ही देर बार उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.

पूनिया ने अपने  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदू संगठन बजरंग दल के सपोर्ट में एक स्टोरी शेयर की थी. इसमें उन्होंने एक फोटो डाली थी जिसमें लिखा था, “मैं बजरंगी हूं और मैं बजरंग दल का समर्थन करता हूं". इस फोटो के कैप्शन में लोगों से इसे व्हाट्सएप स्टेटस और डिस्प्ले पिक्चर पर लगाने की अपील की थी. लेकिन सवाल ये उठता है की बजरंग पुनिया को ये पोस्ट  delet क्यों करना पड़ा ?

दरअसल सोशल मीडिया पर पुनिया के शेयर किये गए पोस्ट के वायरल  होते ही कुछ लोग इन्हे सपोर्ट तो कुछ इन्हे ट्रोल करते हुए भी नज़र आये. अब उनका यह पोस्ट ऐसे समय पर आया जब कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें पार्टी ने सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है. वैसे आपको बता दू की बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित कई शीर्ष पहलवानों यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच पहलवानों को किसानों का भी सपोर्ट मिल रहा है. खाप पंचायत के नेताओं ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ सरकार को बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 15 दिन की समय सीमा दी है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो