ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं, सम्मेलन के दूसरे दिन (10 सितंबर) ब्रिटिन के पीएम सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने अक्षरधाम मंदिर में स्वामीनारायण के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की यहां करीब 40 मिनट समय भी बिताया.
मंदिर में दर्शन के बाद पुजारी ने ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को 100 करोड़ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिसर में स्वामीनारायण मंदिर दिखाया. अपनी पहली यात्रा पर आए ब्रिटेन प्रधानमंत्री ने भारत में आकर कहा कि भारतीय मूल और देश के साथ खास जुड़ाव महसूस कर रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बहुत गर्व है... एक गौरवान्वित हिंदू होने का मतलब है कि मेरा हमेशा भारत और भारत के लोगों से जुड़ाव रहेगा. First Updated : Sunday, 10 September 2023