Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, सीधी टक्कर से बचे दो विमान

Delhi Airport: बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई थी, जबकि एक अन्य विमान उतरने की प्रक्रिया में था.

Delhi Airport: बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई थी, जबकि एक अन्य विमान उतरने की प्रक्रिया में था. एटीसी के निर्देश के बाद उड़ान रद्द कर दी गई. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, दिल्ली से बागडोगरा की फ्लाइट यूके725 हाल ही में उद्घाटन किए गए नए रनवे से उड़ान भर रही थी. ठीक उसी समय अहमदाबाद से दिल्ली की विस्तारा फ्लाइट बगल वाले रनवे पर उतरने के बाद उसी रनवे के की ओर बढ़ रही थी. दोनों को एक ही समय में अनुमति दी गई थी, लेकिन एटीसी ने तुरंत नियंत्रण ले लिया.

एटीसी की सतर्कता से टला हादसा -

वहीं इस मामले की पूरी जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि, "दोनों फ्लाइट को एक ही समय में अनुमति दी गई थी लेकिन एटीसी ने तुरंत नियंत्रण ले लिया. ड्यूटी पर तैनात एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) अधिकारी ने विस्तारा की उड़ान को उड़ान रद्द करने के लिए कहा."

उड़ान रद्द होने के बाद दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट तत्काल पार्किंग एरिया में लौट आई. अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में फिर से ईंधन भरा गया था, ताकि अगर पायलट को बागडोगरा में खराब मौसम का सामना करना पड़े तो विमान में वापस दिल्ली लौटने के लिए पर्याप्त मात्रा में ईंधन हो. साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम भी चेक किया गया.

वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार अगर उड़ान भर रहे विमान को सही समय पर नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, टेक-ऑफ और लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान किसी भी विमान या वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं है. वरिष्ठ पायलट और सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन के संस्थापक कैप्टन अमित सिंह ने बताया कि, "संभावित टकराव से बचने के लिए निकट दूरी वाले रनवे से उड़ान संचालन के लिए बेहतर निगरानी और एसओपी का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता होती है."

calender
23 August 2023, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो