दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में हुआ बड़ा खुलासा, लाल किले पर हमला करने की ISI ने की थी साजिश
गुरुवार 10 मई को दिल्ली पुलिस ने आईएसआई को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आतंकी नौशाद और जगजीत मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कई बार भारत पर हमला करने की साजिश रचती आई है। लेकिन भारतीय सेना और पुलिस बलों ने उसकी इस कोशिशि को हमेशा नाकाम करती आई है और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान के अंदर खुद हालात सही नहीं चल रहे हैं।
भुखमरी और गरीबी से वहां की जनता परेशान है, उसके बाद भी पाकिस्तान अपने देश में ध्यान न देने की जगह भारत में अपनी इस तरह की हरकत करते नजर आता है। गुरुवार 10 मई को दिल्ली पुलिस ने आईएसआई को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आतंकी नौशाद और जगजीत मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
चार्जशीट में हुआ खुलासा
जनवरी 2023 में दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। खबरों की माने तो उन दोनों को दिल्ली में स्थित लाल किले पर सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला करने का टास्क मिला था। जिसमें आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को कहा गया था कि उन्हें जवानों पर फायरिंग करनी है।
इस मामले को लेकर 10 मई को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने चार्जशीट दाखिल की है। इसमें यह भी बताया गया कि आईएसआई ने पंजाब में बजरंग दल के नेता को मारने की साजिश की थी। जिसके लिए 2 लाख रुपये भी भेजे गए थे। वहीं हरिद्वार में साधुओं की हत्या का प्लान बनाया था।
दिल्ली के एक लड़के की हत्या की
पुलिस की जांच में पता चला कि नौशाद और जगजीत ने हैंडलर का विश्वास जीतने के लिए एक लड़को को जान से मार दिया था। उन दोनों ने दिल्ली से एक हिंदू लड़के राजा का अपहरण किया था। फिर उस लड़को को दिल्ली के भलस्वा डेयरी ले गए और वहां जाकर दोनों ने लड़के की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद वीडियो हैंडलर को भेजा था।
आपको बता दें कि राजा के हाथ पर भगवान शिव का टैटू बना हुआ था। पुलिस ने जब नौशाद और जगजीत को गिरफ्तार किया, उसके बाद इन दोनों ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान में बैठे अपने 4 हैंडलर के संपर्क में थे। जिनका उद्देश्य भारत में टेरर-गैंगस्टर नेटवर्क को खड़ा करना था।