Lok Sabha 2024: दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों के प्रभारियों के नामों की घोषणा, बीजेपी ने जारी की लिस्ट

Lok Sabha 2024: दिल्ली बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह को नई दिल्ली लोकसभा का प्रभारी बनाया है. महामंत्री हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • पिछले लोकसभा चुनाव में सभी 7 सीटों पर जीती थी बीजेपी
  • दिनेश प्रताप सिंह को नई दिल्ली लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है
  • महामंत्री हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है

Lok Sabha Election 2024: देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल तैयार हो चुका है. विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों अपनी-अपनी दावेदारी को और मजबूत करने की हरसंभव कोशिश में जुट चुके है. एक तरफ विपक्षी पार्टियों (I.N.D.I.A) की बैठकों को दौर जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी (BJP) अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी ने दिल्ली (BJP Delhi)  की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारियों के नामों की अधिकारिक घोषणा कर दी है. तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए किन-किन को पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है. 

दिनेश प्रताप सिंह को को मिली नई दिल्ली लोकसभा की जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह को नई दिल्ली लोकसभा का प्रभारी बनाया है. महामंत्री हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा, योगेंद्र चंदौलिया को उत्तर पश्चिम लोकसभा, कमलजीत सहरावत को उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट पर, राजेश भाटिया को चांदनी चौक पर, राजीव बब्बर को दक्षिणी दिल्ली पर और पश्चिमी दिल्ली में जयप्रकाश को प्रभारी बनाया गया है. साल 2019 में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.

jbt
दिल्ली बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट..

 

आपको बता दें कि बीजेपी ने जिन नेताओं पर लोकसभा चुनाव के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी हैं, उनको संगठन विस्तार से लेकर संगठन को मजबूत करने का लंबा अनुभव है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया था. दिल्ली के सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 

calender
19 August 2023, 10:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो