Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल करने के विवाद और विपक्षी सांसदों के निलंबन का हवाला देते हुए कई बड़े आरोप लगाए. खड़गे ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग, जिन पर सांसदों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वे दलगत राजनीति का हिस्सा बनकर जाति, क्षेत्र और व्यवसाय को अपनी ढाल बनाकर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे ये लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं.
खड़गे ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अपने शुरुआती संबोधन में यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी पूर्व से पश्चिम तक 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा चरण निकालें. खड़गे ने कहा, '18वीं लोकसभा के लिए चुनाव आसन्न हैं. इस संबंध में 'आई.एन.डी.आई.ए.' गठबंधन की चौथी बैठक 19 दिसंबर 2023 को दिल्ली में हुई. हम कई दिशाओं में आगे बढ़े हैं. हमें समान विचारधारा वाले सहयोगियों के साथ समन्वय करके अधिक से अधिक सीटें जीतनी हैं.'
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है, जो अन्य दलों के साथ गठबंधन की रूपरेखा तय करेगी. उन्होंने कहा, 'पिछले कई महीनों से पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता लगातार एक सुर में मेरे सामने मांग रख रहे हैं कि राहुल गांधी को पूरब से पश्चिम तक 'भारत जोड़ो यात्रा' निकालनी चाहिए. मैं ये बात कार्यसमिति में राहुल जी के सामने रखता हूं और फैसला आप सब पर छोड़ता हूं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर करीब 24 राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की गई है. हम जल्द ही लोकसभा सीट स्तर पर एक समन्वयक भी नियुक्त करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार महत्वपूर्ण विधेयकों को मनमाने ढंग से पारित करने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रही है और संसद को सत्तारूढ़ दल के लिए एक मंच में बदलने की साजिश चल रही है. उन्होंने कहा, 'मौजूदा संसद सत्र में अब तक जिस तरह हमारे 'इंडिया' गठबंधन के 146 सांसदों को दोनों सदनों से निलंबित किया गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.' खड़गे ने दावा किया कि मोदी सरकार विपक्ष की गैरमौजूदगी में सभी अहम बिल पास कराएगी. इसे पारित कराकर यह संसद की गरिमा के खिलाफ काम कर रहा है. First Updated : Friday, 22 December 2023