Assembly Election: राजस्थान-छत्तीसगढ़ पर बीजेपी का मेगा मंथन, जानें बैठक से क्या-क्या निकलेगा

राजस्थान में सबकी निगाहें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर टिकी हुई हैं. बीजेपी अगर एमपी वाला फॉर्मूला राजस्थान में अपनाती है तो वसुंधरा के ऊपर खतरे की घंटी बजने लग जाएगी.

calender

Five State Assembly Election: लोकसभा चुनाव से पहले देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की लहर है, एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी जगह-जगह रैलियां कर रहे हैं तो वहीं, दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति  (CEC) की रविवार को बैठक हुई है. देर रात तक चली मीटिंग में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर मंथन चला है. जहां एक तरफ एमपी और राजस्थान में 65 सीटों पर मंथन चला तो वहीं, छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर चर्चा हुई. 

एमपी जैसा फॉर्मूला छत्तीसगढ़ में अपनाएगी बीजेपी? 

दरअसल, छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही हो चुकी है, अब 69 सीटों पर चर्चा जारी है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की  कुल 90 सीटें हैं. बाकी की बची हुई सीटों पर दो-तीन दिन में घोषणा हो सकती है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश का फॉर्मूला अपना सकती है. जिसमें सांसदों को विधानसभा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जा सकता है. 

वसुंधरा राजे पर टिकी सबकी नजरें 

वहीं, राजस्थान में सबकी निगाहें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर टिकी हुई हैं. बीजेपी अगर एमपी वाला फॉर्मूला राजस्थान में अपनाती है तो वसुंधरा के ऊपर खतरे की घंटी बजने लग जाएगी. फिलहाल पार्टी की रणनीति क्या होगी, वह लिस्ट जारी होने के बाद ही पता चलेगा. सूत्रों की मानें तो बीजेपी राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसी भी समय उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. बता दें कि बीजेपी के मुख्यालय में हुई मेगा बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई नेता मौजूद रहे. 

चुनाव को  लेकर एक्टिव में दिखी भाजपा 

पांच राज्यों के चुनाव को लेकर भाजपा इस पूरे तरीके एक्टिव मूड में है, इस दौरान चुनावी प्रचार के लिए पीएम मोदी ने खुद कमान अपने हाथ में ले ली है. वह इससे पहले लगातार राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़  का दौरा कर चुके हैं. गुरूवार के एक बार फिर से प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश पहुंचेंगे, जहां पर वह जबलपुर में रैली कर लोगों को संबोधित करेंगे.  First Updated : Monday, 02 October 2023