ग्रेटर नोएडा में पब मालिक और सुरक्षा गार्ड के बीच विवाद, 6 गोलियां चलीं; FIR दर्ज
ग्रेटर नोएडा में राधा स्काई गार्डन के निवासी और पब मालिक गौरव सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Greater Noida Shooting: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16 बी स्थित राधा स्काई गार्डन सोसायटी में सोमवार रात पार्किंग विवाद के चलते तनावपूर्ण माहौल बन गया. विवाद इतना बढ़ गया कि वहां रहने वाले पब मालिक गौरव सिसोदिया ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से छह राउंड फायरिंग कर दी. सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ.
नशे में धुत होकर की फायरिंग
बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरव सिसोदिया शराब के नशे में थे. उन्होंने पहले सुरक्षा गार्डों के साथ बहस की और फिर गुस्से में आकर गोली चला दी. वायरल वीडियो में सिसोदिया को गार्ड से बहस करते और उसे थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है. गार्ड शांत रहते हुए कहता है, ''मैं तुम्हें क्यों थप्पड़ मारूँ?'' इस पर सिसोदिया जवाब देते हैं, ''मैं गरीबों को परेशान कर रहा हूँ? चलो, मुझे छूकर तो देखो.''
सुरक्षा गार्डों ने दिखाई समझदारी
आपको बता दें कि विवाद बढ़ने के बावजूद सुरक्षा गार्डों ने संयम बनाए रखा और पुलिस को सूचना दी. वीडियो में कुछ महिलाएं और अन्य निवासी सिसोदिया को रोकने की कोशिश करते भी नजर आए.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, ''गौरव सिसोदिया ने पार्किंग विवाद के दौरान हवा में गोली चलाई. मामले की शिकायत मिलने पर हमने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.''
विवाद की जड़ और पूर्व घटनाएं
स्थानीय निवासी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पार्किंग को लेकर विवाद कई दिनों से चल रहा था. घटना वाले दिन दो बार बहस और हाथापाई हो चुकी थी. तीसरी बार बहस इतनी बढ़ गई कि फायरिंग तक जा पहुंची.
प्रशासन का एक्शन
इसके अलावा आपको बता दें कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर गौरव सिसोदिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी सबूतों को खंगाला जा रहा है.
बहरहाल, ग्रेटर नोएडा के इस मामले ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सोसायटी प्रबंधन को सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की जरूरत है.