नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में नया मोड़, रिश्वत लेने के आरोप में ईडी अधिकारी गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक आरोपी का पक्ष लेने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय के एक सहायक निदेशक और 6 अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

दिल्ली शराब घोटाले में सोमवार एक नया मोड़ देखने को मिला. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक आरोपी का पक्ष लेने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक सहायक निदेशक और 6 अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

सीबीआई ने शराब कारोबारी अमनदीप ढल द्वारा 5 करोड़ रुपये के कथित भुगतान के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सहायक निदेशक पवन खत्री के खिलाफ FIR दर्ज की है. ढल दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में कथित तौर पर मदद चाहता था. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों के साथ, सीबीआई ने एअर इंडिया के एक सहायक महाप्रबंधक दीपक सांगवान, क्लेरिजेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विक्रमादित्य, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार वत्स और दो अन्य - ईडी में एक यूडीसी नितेश कोहर और बीरेंद्र पाल सिंह को भी नामजद किया है.

दिल्ली शराब घोटाला
दिल्ली शराब घोटाला 

खबर लिखी जा रही है..

calender
28 August 2023, 09:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो