सीएम आतिशी आज क्यों दाखिल नहीं करेंगी नामांकन पत्र? वजह आई सामने
दिल्ली की सीएम आतिशी आज नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेंगी. हालांकि, उन्हें आज नामांकन पत्र दाखिल करना था. अब सीएम आतिशी 14 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेंगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. वह अरविंद केजरीवाल व अन्य नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए निकली थीं। हालांकि, चुनाव आयोग में कुछ शिकायतों को लेकर उनकी योजना में बदलाव हुआ। सूत्रों के मुताबिक, सीएम आतिशी अब 14 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.
बीजेपी नेताओं के घरों में बन रहे वोट
अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य आप नेता चुनाव आयोग पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेता अवध ओझा के वोटर आईडी के ट्रांसफर को लेकर बातचीत की. केजरीवाल ने बताया कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोटर आईडी के ट्रांसफर की मंजूरी दे दी है. उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग को उन्होंने यह जानकारी दी थी कि बीजेपी नेताओं के घरों में 40-50 वोट बन रहे हैं और उन्होंने नई दिल्ली के डीएम को सस्पेंड करने की मांग की.
अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट को लेकर आयोग से शिकायत की. उन्होंने दावा किया कि वहां बीजेपी नेताओं के घरों में अनधिकृत वोट बन रहे हैं. चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया कि किसी भी गलत वोट को नहीं बनने दिया जाएगा.
बीजेपी उम्मीदवार पर लगाया आरोप
इसके अलावा केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ आरोप लगाया कि वह वोटरों को चादरें, जैकेट्स, जूते और पैसे बांट रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय डीएम इस गतिविधि से अनजान हैं. इसके लिए उन्हें सस्पेंड करने की मांग की. चुनाव आयोग से मिले आश्वासन पर अरविंद केजरीवाल ने धन्यवाद भी दिया.