आज सरेंडर करेंगे केजरीवाल, जेल जाने से पहले सीएम का जनता को पैगाम

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार, 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे. जेल जाने से पहले केजरीवाल ने अपने समर्थकों के लिए एक संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने सभी का दिल से शुक्रिया कहा.

JBT Desk
JBT Desk

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज अंतरिम जमानत खत्म हो रही है. रविवार, 2 जून को वो तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले वह राजघाट में महात्मा गांधी के स्मारक और कनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर जाएंगे. सीएम ने कहा कि ''दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा. सबसे पहले मैं राजघाट जाऊंगा और वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के लिए निकलूंगा.''

जेल जाने से पहले का प्लान

एक्स पर सीएम केजरीवाल ने पोस्ट में करते हुए लिखा कि "माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिनों के लिए चुनाव प्रचार के लिए निकला हूं. मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत आभारी हूं, आज मैं सरेंडर करूंगा." उन्होंने कहा कि ''दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा, सबसे पहले मैं राजघाट जाकर वहां पर हनुमान जी का आशीर्वाद लेना है, उसके बाद पार्टी ऑफिस जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिलेंगे. वहींसे केजरीवाल तिहाड़ चले जाएंगे. उन्होंने सभी को ये मैसेज देते हुए कहा कि ''आप सभी अपना ख्याल रखिएगा.''

केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर 10 मई को जेल से रिहा किया गया था. अदालत ने उन्हें 21 दिन की अंतरिम जमानत दी और 2 जून को तिहाड़ जेल अधीक्षक के सामने सरेंडर करने का निर्देश दिया. 

calender
02 June 2024, 11:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो