कांग्रेस जल्द ही दिल्ली में करेगी बिहार के नेताओं से मुलाकात, सीटें जीतने पर करेगी ध्यान केंद्रित

कांग्रेस को राजद से कौन सी सीट लेनी चाहिए, इसको लेकर कांग्रेस ने राज्य के सभी नेताओं से राय लेनी शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक सीट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है। 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

कांग्रेस जल्द ही दिल्ली में बिहार के नेताओं के साथ बैठक करेगी जिसके बाद वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ सीटों के बंटवारे पर औपचारिक बातचीत शुरू करेगी। खबर है कि 2020 के विधानसभा चुनाव से सबक लेते हुए पार्टी 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी के साथ गठबंधन करके ज्यादा सीटें लेने के बजाय सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित करेगी। हालांकि बिहार के नेताओं के साथ बैठक का समय अभी तय नहीं हुआ है।

70 सीटों पर लड़ा था चुनाव

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे 17 सीटों पर जीत मिली थी, आरजेडी ने 144 में से 72 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस का मानना है कि पिछली बार आरजेडी ने हारने वाली ज्यादातर सीटें कांग्रेस को दे दी थीं, जिसकी वजह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट खराब रहा, इसलिए कांग्रेस 2025 के विधानसभा चुनाव में वह गलती नहीं दोहराना चाहती है

आरजेडी के पक्ष में नहीं थे जातीय समीकरण

नालंदा, पटना, खगड़िया, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज, गया जिले की कई सीटें कांग्रेस को दी गईं, जहां जातीय समीकरण आरजेडी के पक्ष में नहीं था। हालांकि, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 9 में से 3 सीटें जीतीं और विधानसभा में नालंदा और गोपालगंज जैसी सीटें आरजेडी के खाते में गईं।

calender
01 March 2025, 01:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो