CWC Meeting: आज कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की जाएगी रणनीति

CWC Meeting: सीडब्ल्यूसी की बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. साथ ही जाति जनगणना के भविष्य में पार्टी पर पड़ने वाले संभावित असर को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

CWC Meeting: सोमवार (9 अक्टूबर) को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में जाति आधारित गिनती और राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी.  जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी, सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रव्यापी जाति-आधारित जनगणना कराने पर पार्टी के जोर और इसके भविष्य के प्रभावों पर चर्चा करेंगे.

जाति आधारित जनगणना पर की जाएगी चर्चा  

इसके अलावा चुनावी राज्यों में चुनावी तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी. जाति आधारित गणना की पार्टी की मांग को देखते हुए चिंता व्यक्त की गई है. इसकी वजह ये है कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की वकालत कर हिंदुओं को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

नियमित सीडब्ल्यूसी सदस्य और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने हाल ही में सांसद राहुल गांधी के 'जितनी आबादी, उतना हक' नारे पर चिंता व्यक्त की थी और तर्क दिया था कि यह बहुसंख्यकवाद को मंजूरी देने के समान है.

कांग्रेस ने की जातीय जनगणना की घोषणा  

कांग्रेस ने भाजपा के हिंदुत्व एजेंडे का मुकाबला करने के लिए जाति-आधारित गणना पर जोर देने के लिए एक सैद्धांतिक रुख अपनाया है. बिहार में जाति आधारित जनगणना रिपोर्ट जारी होने के बाद कांग्रेस शासित राजस्थान ने भी शनिवार (7 अक्टूबर) को जाति आधारित सर्वेक्षण कराने के आदेश जारी कर दिए. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर वह सत्ता में रहेगी तो जाति आधारित जनगणना कराएगी.

बैठक के समय को लेकर सवाल 

सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कुछ विपक्षी दलों के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. इस सिलसिले में ताजा कार्रवाई दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी है.

कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य सिंह की गिरफ्तारी की निंदा की है, लेकिन पंजाब में उसके नेताओं के खिलाफ की गई इसी तरह की कार्रवाई की ओर भी इशारा किया है, जहां आम आदमी पार्टी सत्ता में है.

बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना  

कांग्रेस नेता सिंघवी की टिप्पणियों से कांग्रेस द्वारा दूरी बनाए जाने के बाद, उन्होंने एक्स पर अपना पोस्ट तुरंत हटा दिया. हालांकि, जाति-आधारित गणना के राजनीतिक रूप से संवेदनशील आह्वान के कारण पार्टी के एक वर्ग में चिंताएं बनी हुई हैं.

calender
09 October 2023, 06:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो