राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,396 नए मामले सामने आए है और पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद दिल्ली में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,631 पहुंच गई है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 'दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 4,376 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 1,396 लोग संक्रमित मिले है।' इसके बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,631 हो गई है। इनमें से 2,977 लोग होम आइसोलेशन में है, जबकि 258 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से 93 मरीज आईसीयू में, 12 मरीज वेंटिलेटर पर और 66 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 'दिल्ली में संक्रमण दर 31.9 फीसदी रही है।'
First Updated : Saturday, 15 April 2023