दिल्ली में विधानसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू, अगले हफ्ते हो सकता है तारीखों का ऐलान, जानें कब हो सकती है वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा. मतदान 12 से 14 फरवरी के बीच होने की उम्मीद है और परिणाम 17 फरवरी तक घोषित किए जा सकते हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर है. इस बीच राजधानी में विधानसभा चुनावों की तारीख का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बताया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में चुनाव होगा और 15 फरवरी के बाद नतीजे आ सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक 11 से लेकर 13 फरवरी के बीच दिल्ली में एक चरण में ही मतदान समाप्त हो जाएगा. मतों की गणना 15 या 16 फरवरी को हो सकती है. यानी एक तरह से दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की तैयारी लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. दिल्ली में 6 जनवरी तक केंद्रीय चुनाव आयोग नई वोटर लिस्ट भी जारी कर देगा. यानी इस लिहाज से दिल्ली में फरवरी के तीसरे हफ्ते तक नई सरकार के गठन को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है.
18 फरवरी को रिटायर हो रहे मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त 18 फरवरी को अपने पौने तीन साल के कार्यकाल के बाद रिटायर हो रहे हैं. दिल्ली विधान सभा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा हो जाएगा. उससे पहले ही नई विधानसभा का गठन होना आवश्यक है. यानी 23 फरवरी से पहले ही चुनाव आयोग उपराज्यपाल को नव निर्वाचित विधायकों की सूची सौंप देंगे. विधानसभा में नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 23 फरवरी या उससे पहले हो जाएगा.
6 जनवरी तक जारी होगा वोटर लिस्ट
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया था कि छह जनवरी तक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाए. सीईओ दफ्तर के सूत्रों का कहना है कि मतदाता सूची का स्पेशल समरी रिविजन यानी पुनरीक्षण का काम हो चुका है. वैसे नए मतदाता चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दस दिन बाद तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. वोटर लिस्ट विवाद को लेकर अपनी सफाई में आयोग के दिल्ली विभाग ने बताया था कि 6 जनवरी तक फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
पीएम मोदी आज करेंगे चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में 4500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस मौके पर वे रोहिणी के जापानी पार्क में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी बिगुल भी फूकेंगे. अब इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
पीएम मोदी रिठाला से मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे, जिससे ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. द्वारका सेक्टर-22 में बनने वाले पश्चिमी परिसर के नए अकादमिक भवन का निर्माण भी इस परियोजना का हिस्सा होगा, जिसमें अत्याधुनिक कक्षाएं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.