Atishi: आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, जानिए क्या है मामला?

Atishi: भाजपा के खिलाफ आप विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के आम आदमी पार्टी के आरोप के संबंध में नोटिस देने के लिए सीबीआई यहां पहुंची है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Atishi: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सियासत चरम पर है. आप विधायक खरीद-फरोख्त मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है. शनिवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके घर पर नोटिस दिया गया. रविवार को एसीपी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के मंत्री आतिशी के घर पर उन्हें नोटिस देने पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, आतिशी अभी अपने घर पर नहीं हैं.


आतिशी के घर पहुंची सीबीआई

पुलिस अधिकारी भाजपा पर आम आदमी पार्टी के 'आप विधायकों को खरीदने की कोशिश' के आरोप के संबंध में नोटिस देने के लिए आतिशी के घर पहुंचे हैं. इससे पहले शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में नोटिस देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी. 

क्या है मामला?

पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायकों को खरीदने का इल्जाम लगाया था. आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बीजेपी नेताओं ने दिल्ली के सात आप विधायकों को 25 करोड़ रुपये देने की कोशिश की है. बीजेपी आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तोड़ना चाहते हैं. अब तक सात विधायकों से संपर्क किये जाने की जानकारी है. आतिशी ने बीजेपी पर पार्टी को तोड़ने की राजनीतिक साजिश रचने का भी इल्जाम लगाया था.

7 फरवरी को सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले रुकने का नाम नहीं ले रही है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाला मामले में ईडी दिल्ली कोर्ट पहुंच गई है. समन भेजने के बाद भी पेश न होने पर प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का रास्ता अपनाया है. ED ने PMLA कोर्ट को बताया कि समन देने के बाद भी केजरीवाल पेश नहीं हो रहे हैं. कोर्ट इस मामले में 7 फरवरी को सुनवाई करेगा.

Topics

calender
04 February 2024, 10:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो