Cyclone Biprayjoy: बिपरजॉय को लेकर दिल्ली NCR समेत कई हिस्सों में झमाझम बारिश

Cyclone Biprayjoy: देश की राजधानी दिल्ली में भी दिखा बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है,मौसम विभाग ने अनुसार 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ- साथ दक्षिणी दिल्ली के आस-पास कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

calender

Cyclone Biprayjoy: देश की राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली के आसपास कई इलाकों में बारिश के साथ मौसम ने करवट ली है। बारिश होने से इस भयानक गर्मी से काफी राहत मिली है और मौसम में भी बदलाव आ गया है। अरब सागर से 10 पहले उठा बिपरजॉय बीते दिन कल यानी गुरूवार को गुजरात के कच्छ में जखाऊ पोर्ट से टकरा गया। इसे देखते हुए गुजरात समेत कई राज्यों में मौसम में परिवर्तन देखा गया है।

अगर हम बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो बारिश से पहले मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ- साथ दक्षिणी दिल्ली के आस-पास कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर, और बल्लभगढ़ समेत आसपास इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई थी।

गुजरात के कच्छ के जखाऊ में चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में भेजा जा रहा है। कच्छ के भुज में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से तेज़ बारिश हुई है। जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है।  First Updated : Friday, 16 June 2023