Delhi News: दिल्ली के गाजीपुर इलाके शुक्रवार के दिन बैटरी के अवैध गोदाम में भीषण आग लगने से लोगों में कोहराम मच गया साथ ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मचने लगी। आग इतनी भंयकर थी कि लोग आग पर अपना काबू नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़िया मौके पर पहुंची और बैटरी के अवैध गोदाम में लगी भीषण आग पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने अपना काबू किया साथ ही आस-पास रहने वाले लोगों के मकान भी खाली करवाने पड़े।
यह घटना शुक्रवार की है जहां पर भीषण आग लगने से लोगों में सनसनी फैल गई। इस घटना को शॉर्ट सर्किट का कारण माना जा रहा है। लोगों का कहना है कि शुक्रवार के दिन शॉर्ट सर्किट हुआ था जिसके चलते बैटरी के अवैध गोदाम में भी आग फैल गई और आग इतनी भंयकर थी की आस-पास रहने वाले लोगों के मकान खाली करवा दिए गए है।
आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया साथ ही लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी एक व्यक्ति ने दमकल विभाग को इस मामले में जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू किया। लोगों का कहना है कि शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट हुआ था देखते ही देखते आग इतनी भीषण फैल गई कि इसपर काबू पाना मुश्किल हो गया। जिसके चलते दमकल विभाग को इस मामले में सूचित करना पड़ा। First Updated : Saturday, 10 June 2023