दिल्ली गैस चैंबर बनने की कगार पर, दमघोंटू हवा से लोग परेशान, मौसम विभाग ने बताया हाल

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा और भी जहरीली हो गई एक्यूआई 364 तक पहुंच गया. आनंद विहार जहांगीरपुरी और विवेक विहार जैसे इलाकों में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया. अगले दो दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने बताया है कि सुबह के समय धुंध रहेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी.

calender

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी की हवा बुधवार को और भी दमघोटू हो गई. एक्यूआई में तो वृद्धि हुई ही, तीन इलाकों की हवा 400 के पार यानी ''गंभीर'' श्रेणी में पहुंच गई. एनसीआर की हवा में भी इस समय मानकों से लगभग तीन गुना ज्यादा प्रदूषक कण मौजूद हैं. अगले दो दिनों के बीच लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बुधवार को समग्र दिल्ली का एक्यूआई 364 अंक पर रहा. इस स्तर की हवा को ''बहुत खराब'' श्रेणी में रखा जाता है. 24 घंटे के अंदर इसमें 37 अंकों की बढ़ोतरी हुई है. जिससे लोगों को हवा में सांस लेने से दिक्कत हो रही है.

तीन इलाकों में 400 से ऊपर एक्यूआई

दिल्ली में तीन इलाके ऐसे हैं, जहां का एक्यूआई बुधवार को 400 से ऊपर यानी ''गंभीर'' श्रेणी में पहुंच गया.    इसमें आनंद विहार, जहांगीरपुरी और विवेक विहार जैसे इलाके शामिल हैं. स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हवा में प्रदूषण कण मानकों के मुताबिक, हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है. बुधवार शाम पांच बजे एनसीआर की हवा में पीएम 10 का स्तर 296 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर एवं पीएम 2.5 का स्तर 161 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा.

अगले कुछ दिनों तक जहरीली रहेगी हवा

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले दो दिनों के बीच हवा की गति ज्यादातर समय में 10 किमी प्रति घंटे से कम रहेगी. हवा की दिशा भी उत्तर पश्चिमी हो सकती है. इसके चलते प्रदूषक कण ज्यादा देर तक वायु मंडल में बने रहेंगे. लिहाजा, अगले दो दिनों के बीच दिल्ली का एक्यूआई ''बहुत खराब'' से ''गंभीर'' श्रेणी में बने रहने का अनुमान है. First Updated : Thursday, 24 October 2024