Delhi Air Pollution: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने के आदेश

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों की छुट्टी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि कक्षा 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट कर सकते हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Delhi Air Pollution: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि 'राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है. इस अवधि के दौरान, स्कूलों को कक्षा 6 से 12 तक के लिए ऑनलाइन कक्षाओं में स्थानांतरित करने का विकल्प दिया गया है.

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा​ दिल्ली में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है. खासकर यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर 2023 तक बंद करने का निर्णय लिया है. 

ख़राब वायु गुणवत्ता

शनिवार को लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से अधिक रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार, सोमवार और मंगलवार को भी AQI इसी श्रेणी में रहेगा. दिल्ली का AQI 415 रहा, जो कि श्रेणी में है. एक दिन पहले यह श्रेणी में 468 था. 

ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर

शनिवार को भी ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा. वहां एक्यूआई श्रेणी 490 दर्ज की गई. गाजियाबाद को छोड़कर एनसीआर के अन्य सभी शहरों, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में वायु गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में रही. गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी 394 में रही. 

calender
05 November 2023, 10:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो