Delhi Government : देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ते ही जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी खराब ना हो इसके लिए दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है. दूसरी ओर 1 अक्टूबर से कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू कर दिया है. आज से राजधानी में पटाखों, खुले में निर्माण सामग्री, गाड़ी से धुंआ दिखाई देगा तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा. खुले में कूड़ा जलाने पर रोक रहेगी.