Delhi Air Pollution: पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे गोपाल राय, इन अहम मुद्दों पर हो सकती चर्चा
Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज दोपहर दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक के दौरान इस बात की समीक्षा की जाएगी
Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पूरे NCR में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को विभाग और DPCC के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज दोपहर दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक के दौरान इस बात की समीक्षा की जाएगी कि जीआरएपी नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है या नहीं.
वहीं बुधवार को समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि 2-3 दिनों के बाद हवा की गति तेज हो सकती है. इसलिए आशा है कि स्थिति बेहतर होगी. हम अभी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. गुरुवार को हम वैज्ञानिकों और विभागों के साथ बैठक करेंगे. आशा है कि AQI गंभीर प्लस श्रेणी में चला जाता है तो सरकार ऑड ईवन और कृत्रिम वर्षा जैसे कड़े उपायों के बारे में सोचता है.
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, " After Diwali, Delhi has come to a standstill, the wind direction is very slow and temperature is increasing. In this situation, there is stability in the pollution particles that are there on the surface. We're trying to… pic.twitter.com/Z2RZ8YVSYB
— ANI (@ANI) November 16, 2023
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ''दिवाली के बाद से दिल्ली थम सी गई है, हवा की दिशा बहुत धीमी है और तापमान बढ़ रहा है. ऐसे में सतह पर जो प्रदूषण के कण हैं उनमें स्थिरता आ गई है.'' कानूनों को बेहतर तरीके से लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें हमने (प्रदूषण के) स्रोत को नियंत्रित करने के लिए लागू किया है...हमने इस संबंध में दिल्ली सचिवालय में एक बैठक बुलाई है...हम उन कदमों पर चर्चा करेंगे जिनके साथ हम GRAP को लागू कर सकते हैं- 4 कानून बेहतर तरीके से..."