Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना हुआ मुश्किल, अब लगाए गए नए प्रतिबंध

Delhi Air Pollution: दिल्ली में इन दिनों सांस लेना मुश्किल हो गया है. हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है इसके मुताबिक, अब दिल्ली-NCR की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Delhi Air Pollution: दिल्ली में इन दिनों सांस लेना मुश्किल हो गया है. हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, यानी अब दिल्ली-NCR की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. इसके चलते राजधानी में चरणबद्ध रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP 3) का तीसरा चरण लागू किया गया है. एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार शाम 5 बजे तक दिल्ली का AQI 402 दर्ज किया गया. दिल्ली में गैर जरूरी निर्माण पर रोक लगा दी गई है. राजधानी दिल्ली में  कमर्शियल गाड़ियों और डीजल ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी सिलसिले में अब स्कूलों को ऑनलाइन होने के लिए कहा गया है. 

सबसे खतरनाक स्तर पर वायु गुणवत्ता

बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए वैधानिक निकाय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की. इसके साथ ही गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ मौसम संबंधी स्थितियों और दिल्ली की जहरीली हवा की भी समीक्षा की गई. बैठक में कहा गया कि 2 नवंबर की सुबह 10 बजे से दिल्ली का AQI तेजी से बढ़ रहा है. आज की तारीख में AQI 392 दर्ज किया गया है. इसके अलावा शाम 5 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 402 था, यह सबसे खतरनाक स्तर है वायु गुणवत्ता सूचकांक का 

GRAP-3 क्या है?

राजधानी में GAP-3 लागू हो गया है. इसमें मशीनों द्वारा सड़कों की सफाई, धूल को नियंत्रित करने के लिए दैनिक छिड़काव, तोड़फोड़ या अन्य निर्माण कार्य पर प्रतिबंध, वाहनों पर प्रतिबंध आदि शामिल हैं. इसके साथ ही खुदाई और भराई के लिए मिट्टी के काम पर भी प्रतिबंध रहेगा, जिसमें बोरिंग और ड्रिलिंग के काम शामिल हैं.

दो दिन स्कूल बंद रहेंगे

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस संबंध में अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल अगले 2 दिनों तक बंद रहेंगे.

calender
03 November 2023, 07:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो