Delhi Air Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा से परेशान लोग, बचने के लिए किया GRAP-3 लागू
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हर रोज दिल्ली की जहरीली हवा लोगों के जीवन को सकंट मे डाल रही है. तो वहीं अधिकतर लोग समस्या का शिकार भी हो चुके हैं.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हर रोज दिल्ली की जहरीली हवा लोगों के जीवन को सकंट मे डाल रही है. तो वहीं अधिकतर लोग समस्या का शिकार भी हो चुके हैं. बीते कुछ दिनों से दिल्ली के तापमान में काफी बदलाव देखा जा रहा है. जहां पूरी दिल्ली सुबह और शाम सफेद चादर में नजर आ रही है.
इतना ही नहीं इस जहरीली हवा का असर न केवल दिल्ली में देखा जा रहा है बल्कि नोएडा, गाजियाबाद में भी देखा जा रहा है. इसके अलावा गुरुवार को नोएडा सफेद चादर से ढका हुआ नजर आया . दिल्ली में कक्षा एक से लेकर कक्षा पांचवी तक सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है.
दिल्ली की जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके वजह से अब दिल्ली में GRAP-3 लागू कर दिया गया है. जिसके बाद कई चीजों पर रोक लगा दी गई है. जैसे लोग दीवाली से पहले घर में पेंट का कार्य नहीं करा सकते हैं और दीवाली पर पटाखों पर भी रोक लगा दी गई है. इससे दिल्ली की हवा और भी जहरीली हो सकती है. तो वहीं दिल्ली केंद्र सरकार ने लोगों से अपील की है कि वातावरण की दूषित हवा को शुद्ध रखा जाए.