Delhi Air Pollution: दिल्ली -एनसीआर में प्रदूषण का खतरा बरकरार, एक्यूआई 500 के पार

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर हड़कंप मच रहा है ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली की हवा लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है.

calender

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. जिससे लोगों के जीवन पर काफी गंभीर असर पड़ रहा है. शुक्रवार को भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली, हवा न चलने की वजह से दिल्ली का तापमान लगातार कम होने का सिलसिला भी जारी है. बीती रात मौसम का सबसे बड़ा दिन रहा एक ही दिन में तापमान में अचानक 3 डिग्री की गिरावट से न्यूनतम तापमान गिरकर 10.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 

दिल्ली एनसीआर में आज सुबह के समय मध्यम स्तर के कोहरे और स्माग के कारण प्रदूषण अधिक रहने के बाद हवा के दिशा में हुए बदलाव के कारण दिन चढ़ने के साथ प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार हुआ है. फिर भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार रही. शनिवार सुबह तक दिल्ली एनसीआर में अधिकतम 500 तो न्यूनतम 350 एक्यूआई दर्ज किया गया है. 

इन इलाकों में एक्यूआई 400 के पार 

शुक्रवार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स बढ़कर 435 पहुंच गया था. तो वहीं शनिवार सुबह यह 500 दर्ज किया गया है. इस दौरान द्वारका सेक्टर-8, पंजाबी बाग, मुंडका, नेहरू नगर, आइजीआई एयरपोर्ट व आरके पुरम, आइजीआइ एयरपोर्ट सहित 13 इलाकों में एयर इंडेक्स 450 से अधिक खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया था, लेकिन प्रदूषण का स्तर कम होने के वजह से ज्यादातर इलाकों में औसत एयर इंडेक्स 450 से कम हो गया था. द्वारका सेक्टर 8 नेहरू नगर और मुंडका में सबसे अधिक प्रदूषण वाली जगह बन चुकी हैं. इसके साथ ही 3 दिनों में इन इलाकों में एयर इंडेक्स 450 से अधिक हो गया है. First Updated : Saturday, 18 November 2023