Delhi Air Pollution: राजधानी में सांस की समस्या, AQI 480 के पार, एनसीआर की भी वायु गुणवत्ता खराब!
Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. द्वारका सेक्टर-8 में AQI 486, जहांगीरपुरी में 463 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 480 दर्ज़ किया गया.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. आज भी दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार सुबह 6 बजे हवा की गुणवत्ता जहांगीरपुरी में 464 दर्ज की गई. द्वारका में AQI 486 और IGI एयरपोर्ट पर 480 दर्ज किया गया है.
गैस चैंबर बनती जा रही दिल्ली
गैस चैंबर बनी राजधानी में शनिवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार तो हुआ, लेकिन सांस लेने में दिक्कत बरकरार है. प्रदूषक तत्वों के कारण लोग आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत से परेशान थे. पड़ोसी राज्यों से पराली का धुआं आने और वातावरण में धूल के कारण दिल्ली दिनभर धुंध की चादर में लिपटी रही. इसके चलते एनसीआर के ज्यादातर शहरों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है.
#WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
द्वारका सेक्टर-8 में AQI 486, जहांगीरपुरी में 463 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 480 दर्ज़ किया गया। pic.twitter.com/fYQ5jYt3NB
ख़राब वायु गुणवत्ता
शनिवार को लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से अधिक रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार, सोमवार और मंगलवार को भी AQI इसी श्रेणी में रहेगा. दिल्ली का AQI 415 रहा, जो कि श्रेणी में है. एक दिन पहले यह श्रेणी में 468 था.
ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर
शनिवार को भी ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा. वहां एक्यूआई श्रेणी 490 दर्ज की गई. गाजियाबाद को छोड़कर एनसीआर के अन्य सभी शहरों, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में वायु गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में रही. गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी 394 में रही.
दिल्ली में लग सकता है ऑड-ईवन
दिल्ली में वाहनों को लेकर ऑड-ईवन की स्थिती हो सकती है. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर प्रदूषण बढ़ना नहीं रुका तो इस पर विचार किया जाएगा. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, हम उन सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं जिससे प्रदूषण को रोका जा सके. इसमें ऑड-ईवन भी शामिल है.