Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. तो वही बिगड़ते हालात नवजात शिशुओं का जीवन में खराब कर रहे हैं. दिल्ली में फैल रही जहरीली हवा से सभी लोग परेशान हैं. ऐसे में लोग मस्क का प्रयोग कर घर से बाहर निकल रहे हैं.
दिल्ली की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती है जा रही है.ऐसे में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसे ही रहने वाला है. यानी लोगों को 3 दिन तक जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ेगी. इतना ही नहीं इस खतरनाक प्रदूषण के कारण नवजात शिशुओं पर भी इसका भयानक असर पड़ रहा है.
न्यूनमत तापमान 18 डिग्री सेल्सियस साथ ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक बहुत जल्द होने वाला है. तो वहीं दिल्ली के अलावा प्रदूषण इलाके में अब दो और शहर शामिल हो गए हैं. जिसमें पहला ग्रेटर नोएडा और दूसरा नोएडा इन दोनों की भी प्रदूषण से हालत खराब होती हुई नजर आ रही है.