Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदुषण से अब सांसों पर संकट आ गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज 'गंभीर' श्रेणी में है. हर एक सांस के साथ दिल्लीवाले पूरे दिन में 40- 50 सिगरेट के बराबर धुआं फेफड़ो तक पहुंचा रहें हैं. दिल्ली में काला धुंध छाया हुआ है.
इस बीच दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने ट्वीट कर चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि, "शहर में वायु प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति बेहद चिंताजनक है. मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री और माननीय मंत्री (पर्यावरण) से आज शाम 06:00 बजे राज निवास में एक बैठक के लिए कहा है."
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें और खुद को - विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को खतरनाक परिवेश स्थितियों में न रखें, जहां कथित तौर पर AQI स्थानों पर 800 को पार कर गया है."
तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, मैंने योगमाया मंदिर और ख्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया के उर्स में अपने सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और आयोजकों से बड़ी सभाओं को हतोत्साहित करने का अनुरोध किया है."
वायु प्रदूषण की स्थिति पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने कहा कि, "विभिन्न शहरों में वायु गुणवत्ता बुलेटिन में गंभीर स्थिति दिखाई देती है. इसलिए, इन शहरों में वायु प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि बेहतर सुनिश्चित किया जा सके.
एनजीटी ने उन राज्यों के मुख्य सचिवों से जवाब मांगा है, जहां शहरों का AQI गंभीर, बहुत खराब और खराब स्तर तक गिर गया है, उन्हें तत्काल उपचारात्मक कार्रवाई करने और ट्रिब्यूनल के समक्ष की गई कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
दिल्ली में प्रदूषण पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि, "आप (दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल) ईडी के समन से बचते रहे, डर गए, कम से कम अब तो कुछ बोलिए कि जनता आपके (प्रदूषण पर) बयान के बारे में क्या पूछ रही है." First Updated : Friday, 03 November 2023